होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अवैध धान की बिक्री पर प्रशासन सख्त, 500 क्विंटल अवैध धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत की कार्रवाई

अवैध धान की बिक्री पर प्रशासन सख्त, 500 क्विंटल अवैध धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत की कार्रवाई

रिपोर्टर - नौशाद अहमद // सूरजपुर। 
सूरजपुर जिले में अवैध धान के ख़िलाफ़ प्रशासन की कार्रवाई लागतार जारी  है। कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध बिक्री को रोकने के लिए प्रशासन अवैध धान की जब्ती कर कार्यवाही कर रही है जिसके तहत आज ग्राम केरता के किराना दुकान के पीछे बने गोदाम से 1300 बोरी (500 क्विंटल) धान की जब्ती की गई। 
 
अब तक 804 क्विंटल धान जब्त 
जानकारी लेने पर दुकान के संचालक के पास मंडी लाइसेंस था परंतु उसके द्वारा जारी लाइसेंस के विरूद्ध तय सीमा से अधिक धान का भण्डारण गोदाम में पाया गया जिसे लेकर दुकान संचालक के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था, जहां टीम के द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है। अब तक 804 क्विंटल धान जप्ति की कार्यवाही की गई है जिसकी कीमत लगभग 18 लाख से अधिक है। मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

संदीप भगत, सहायक खाद्य अधिकारी सूरजपुर


संबंधित समाचार