Govinda IS In Mahakaleshwar : महाकाल के शरण में पहुंचें एक्टर गोविंदा, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, कहा - बाबा के आशीर्वाद से बना एक्टर

Govinda IS In Mahakaleshwar : महाकाल के शरण में पहुंचें एक्टर गोविंदा, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, कहा - बाबा के आशीर्वाद से बना एक्टर

उज्जैन : बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आते है। इस कड़ी में आज अभिनेता गोविंदा भी भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गोविंदा ने कहा कि माता निर्मला देवी ओर बाबा महाकाल के आशीर्वाद से गोविंद से गोविंदा बना हूँ। 

 बाबा की कृपा से कई बार मैं बचा हूं

बता दे की प्रसिद्ध कलाकार गोविंदा आहूजा शनिवार शाम को बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बाबा के सामने माथा टेक कर पूजन अर्चन  आशीर्वाद लिया। साथ ही नदी हॉल में बैठकर बाबा की आराधना की। इस दौरान एक्टर पूरी तरफ से भक्ति भवा में डूबे हुए नजर आए। इधर, मंदिर समिति ने गोविंदा के आगमन पर उनका सम्मान भी किया। इस दौरान गोविंदा ने बच्चों से अपील की है कि अपने माता-पिता  की सेवा में जुड़े रहे। ये वो कृपा है जो दिखती नहीं है। उन्होंने कहा कि  पूरी दुनिया में यह कृपा खत्म नहीं होती है। बाबा की कृपा से कई बार मैं बचा हूं। 

अभी फिल्म में आने का माहौल अच्छा नहीं

इधर, फिल्मों में एंट्री करने को लेकर अभिनेता ने कहा कि अभी फिल्म में आने का माहौल अच्छा नहीं है। जिस समय अच्छा होगा उसे समय वापस आऊंगा। ईश्वर ने मुझे इस फिल्म लाइन से दूर रख रहा है उनका कोई प्रयोजन होगा।

झूलेलाल जयंती में शामिल होंगे गोविंदा 

इसके साथ ही गोविंदा 30 मार्च को उज्जैन में होने जा रही है झूलेलाल जयंती में भी शामिल होंगे। झूलेलाल जयंती के अवसर पर उज्जैन में तरह तरह के कार्यकर्मों का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही इस मौके पर सिंधी समाज द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसे सीएम मोहन हरी झंडी दिखाएंगे। 

सुबह 11:00 बजे निकाली जाएगी रैली 

कार्यक्रम के संयोजक महेश परियानी ने बताया कि इस बार भी उज्जैन में भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व का आयोजन पर कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 11:00 बजे उज्जैन के टावर चौक से सिंधु जागृति समाज द्वारा एक वाहन रैली निकाली जाएगी. इसके पहले भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की जाएगी.


संबंधित समाचार