ACB ने की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते पटवारी व बाबू को किया गिरफ्तार

ACB ने की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते पटवारी व बाबू को किया गिरफ्तार

नौशाद अहमद// सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB  ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।  

15 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए पकड़ाया:

मिली जानकारी के अनुसार, ACB की टीम ने पटवारी और बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गोविंदपुर में पटवारी 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ाया था। बताया जा रहा है कि, जमीन का चौहदी बनाने के लिए पटवारी रिश्वत ले रहा था। 

तहसील कार्यालय का बाबू भी गिरफ्तार 

वहीं प्रतापपुर के तहसील कार्यालय का बाबू भी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ाया। ACB की अलग-अलग टीम ने कार्रवाई की है। साल भर के भीतर सरगुजा संभाग में 10 से अधिक रिश्वतखोर पकड़े गए।
 


संबंधित समाचार