नर्मदापुरम : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम और रतलाम में भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के चलते एक बच्ची और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटना मंगलवार देर शाम की है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर घटनास्थल पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया। जिन्हे पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद समझा बुझाकर शांत करवाया।
जेसीबी मशीन ने बाइक को मारी टक्कर
पहली घटना रतलाम की है। जहां बाइक में सवार होकर एक परिवार घर लौट रहा था। इस दौरान जेसीबी मशीन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक में सवार एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि माता, पिता और एक बच्चा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हे तुरंत स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उनका इलाज जारी है।
चार वर्षीय बालिका की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, धीरज शाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत अपनी पत्नी शिवानी और दो बच्चों के साथ बाइक से डोंगरे नगर के बाहर स्थित कामर्स कालेज के सामने से गुजर रहे थे। तभी जेसीबी मशीन ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा की जेसीबी में 15 फीट का पाइप अवैध रूप से कहीं जा रहा था। जिससे बाइक टकरा गई, इस टक्कर के चलते चार वर्षीय बालिका बाइक से गिरी और सीधे जेसीबी की चपेट में आ गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी की तालाश में जुटी पुलिस
यह पूरी घटना रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित डोंगरे नगर मार्ग की है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जेसीबी को जब्त कर लिया है, साथ ही फरार JCB चालक की तलाश जारी है।
युवक की ज़िंदा जलने से मौत
दूसरी घटना नर्मदापुरम की है। जहां बहन की शादी का कार्ड बाटकर वापस लौट रहे युवक की ज़िंदा जलने की वजह से मौत हो गई। दरअसल, मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ भोपाल में शादी का कार्ड बाटकर वापस लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार दो कार की आपस में भिड़ंत हो गई। हालांकि इस दौरान दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीसरे की गाड़ी में आग लगने की वजह से मौत हो गई। यह पूरी घटना सोमवार-मंगलवार की देर रात कोटलाखेड़ी गांव के पास की है।
कार और टवेरा की आपस में हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार, भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही कार और टवेरा की आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिसमे देखते ही देखते आग लग गई। ऐसे में आनन फानन में कार में सवार वंश राठौर और सूरज धनगर ने कूद कर अपनी जान बचा ली। तो वहीं पीछे की सीट पर बैठा अवतार सिंह राजपूत उसी में फंस गया। जिसकी वजह से उसकी ज़िंदा जलने की वजह से मौत हो गई। इधर, हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।