छतरपुर : मध्य प्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसे के चलते लोगों को बेवजह जान गवानी पड़ रही है। इसी कड़ी में आज छतरपुर में हुए सड़क हादसे में 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक घर से पैदल सब्जी लेने के लिए निकला था। इस दौरान पीछे से आ रही है ट्रैक ने युवक को रौंद दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।
नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माधवपुर की घटना
यह घटना छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माधवपुर की है। जहां आज तेज रफ्तार ट्रक MP 16 H 0829 ने युवक ठाकुरदास पाल पिता हल्कू पाल को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी चालक और गाड़ी को पकड़ा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।