ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने दोस्ती का फायदा उठाकर दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा को आरोपी ने बर्थडे पार्टी में बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पीला दी। इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं युवक ने पीड़िता का अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाया और महीनों तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में की।
सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती
पुलिस को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि वह ग्वालियर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है। इस दौरान उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए पनिहार बनवार गांव के रहने वाले सचिन प्रजापति से हो गई। दोनों के बीच बात चित का सिलसिला बढ़ा और मौका देखकर आरोपी ने युवती को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में आने का निमंत्रण दिया। हालांकि इस दौरान युवती ने काफी इनकार किया। लेकिन फिर उसने युवक की बात मान ली। जिसका फायदा उठाकर उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
होश आने पर जब युवती ने आरोपी की हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। साथ ही युवती को शादी करना का भी वादा किया। जिसके बाद युवती ने युवक की बात मान ली और इसके बाद आरोपी कुछ दिनों के अंतराल में पीड़िता को अलग-अलग जगह बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। जब छात्रा ने शादी करने के लिए बोला तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया। जिसके बाद युवती थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इधर, पुलिस ने भी मामले में तत्काल करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।