साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और उनकी बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन, थिएटर मैनेजमेंट और सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है।
इस घटना के बाद पुष्पा 2 के स्टार कास्ट अल्लू अर्जुन की काफी आलोचनाएं हुईं। काफी लम्बे समय की चुप्पी के बाद अल्लू अर्जुन ने बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि संध्या थिएटर में मची भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई थी उसके परिवार वालों को 25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।
आपको बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय रेवथी की जान चली गई थी। वह अपने 13 साल के बेटे श्रीतेज के साथ फिल्म देखने आई थीं। पुलिस के मुताबिक, भगदड़ में उनका बेटा भी घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, थिएटर प्रबंधन और सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ IPC की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाने) के तहत केस दर्ज किया था। अधिकारियों का कहना है कि थिएटर के बाहर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था इस स्थिति को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं थी।