भोपाल : मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। आए दिन हो रहे हादसे में लोगों की बेवजह मौत हो रही है। इसी कड़ी में भीषण सड़क हादसे की ताजा खबर भोपाल से सामने आई है। जहां एक तेज रफ़्तार बस ने एक बेटे को पिता के सामने कुचल दिया। तो वही उमरिया में दो ट्रको में हुई भिड़ंत के चलते 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस एक साथ ही मंदसौर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले में आगे की जांच शुरू की।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पहली घटना राजधानी भोपाल की है। जहां विदिशा के रहने वाले नवल कुशवाह बुधवार को बेटे शिवजीत का चेकअप कराने के लिए LBS हॉस्पिटल लेकर आए थे। बाहर निकालने के बाद बेटा शिवजीत दौड़ कर सड़क पार करने लगा। इस दौरान सामने आ रही तेज रफ़्तार बस नाबालिग पर चढ़ गई। जिसकी वजह से शिवजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
शाहजहानाबाद थाना इलाके की घटना
यह हादसा शाहजहानाबाद थाना इलाके के LBS हॉस्पिटल के सामने हुआ। हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को बस के नीचे से निकला और अस्पताल में भर्ती करवाया। तो वही हादसे के बाद आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। यह घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस फ़िलहाल आरोपियों की तालाश कर रही है।
जोरी ढाबा के समीप हुआ हादसा
दूसरी घटना उमरिया की है। जहां आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत होने के चलते 3 लोगों की मौत हो गई। तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह घटना पाली थाना क्षेत्र की है. जहां गुरुवार को जीरो ढाबे के सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक में बैठी तीन महिला की मौत हो गई. जबकि दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में दो महिलाएं व एक युवती की मौत
इधर, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भीषण सड़क हादसे में दो महिलाएं व एक युवती की मौत हो गई है। जबकि दो घायलों में से इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। वही एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार कार
तीसरी घटना मंदसौर के गरोठ की है। जहां दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे 8 लाइन रोड़ पर एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से कार सवार एक युवक की मौत हो गई है। वही अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा हरिपुरा गांव के पास गुरुवार सुबह हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।