होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को किया बरामद...

सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को किया बरामद...

कोंडागांव : प्रदेश के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले पुलिस को एक बड़ी सफलता  मिली है। दरअसल सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को बरामद किया। इस बीच नक्सल साहित्य टिफिन बम एवं दैनिक उपयोगी सामग्री सहित भरमार बंदूक बरामद किया गया है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पुंगारपाल छेत्र के जंगल मे नक्सलियों की उपस्थिति है।

नक्सलियों की सूचना के बाद दबिश :

जिसके बाद बस्तर फाइटर्स और कोंडागांव पुलिस डी.आर.जी. की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाई की गई है। आपको बता दें कि, बीजापुर जिले में  बीते दिनों नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था। इस दौरान नक्सलियों के पास से 1 बीजीएल लांचर, एक एसएलआर, 12 बोर, ऑटोमेटिक हथियार,  2 सिंगल शॉट और 1 भरमार भी बरामद हुआ था।

 बरामद हुए थे नक्सली शव :

ये मामला भोपालपटनम के मद्देड़ इलाका स्थित बन्देपारा और कोरणजेड के जंगलो में कि है जहां पर उनके बीच  रुक- रूककर भारी गोली बारी हुई थी।इसके अलावा बीते सप्ताह सुरक्षाबल के जवानों को दंतेवाड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ था। वहीं अब तक जवानों ने लगभग 4 नक्सलियों के मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक डीआरजी का जवान सन्नू कारम इसी मुठभेड़ में शहीद हुआ था। 



कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया है। जंगल में नक्सलियों की सूचना के बाद दबिश दी गई. @KondagaonDist #Chhattisgarh #naxalite #naxal #CRPF pic.twitter.com/scGeeihCRz


संबंधित समाचार