होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

डूमरतराई में पांच मंजिला बनेगा थोक इलेक्ट्रॉनिक बाजार, हाइड्रोलिक पार्किंग सहित रहें कई सुविधा... 

डूमरतराई में पांच मंजिला बनेगा थोक इलेक्ट्रॉनिक बाजार, हाइड्रोलिक पार्किंग सहित रहें कई सुविधा... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम डूमतराई स्थित 2 एकड़ खाली जमीन पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार बनेगा। इन जी प्लस फाइव थोक बाजार का निर्माण कार्य में 105 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय से जुड़े थोक कारोबारियों के लिए 120 दुकानें बनायी जाएंगी। 105 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने नगर निगम म्यूनिसिपल बांड जारी कर आवश्यक राशि जुटाएगा। जी प्लस फाइव व्यावसायिक परिसर पूरी तरह से हाईटेक धरातल पर लाने म्यूनिसिपल बांड जारी कर आवश्यक राशि जुटाएगा। 
 
निगम की जमीन पर बनेगा मार्केट:

जी प्लस फाइव व्यावसायिक परिसर पूरी तरह से हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा। यही नहीं मार्केट में आने-जाने वालों के लिए हाइड्रोलिक पार्किंग की सुविधा रहेगी। राजधानी के आउटर में स्थित डूमतराई थोक बाजार के पास नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर थोक इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल मार्केट बनेगा। ये प्रोजेक्ट 105 करोड़ रुपये के लगातार से निगम की 2 एकड़ जमीन पर बनया जाएगा। जहां पर सीसीटीवी कैमरे से लैस परिसर, हाइड्रोलिक पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा रहेगा।  

करोड़ों के म्यूनिसिपल बांड का है हिस्सा: 
 
सामान्य सभा में नगर निगम द्वारा अतिरिक्त आय के स्त्रोत जुटाने 2 अलग-अलग प्रोजेक्ट में 167 करोड़ के निगम बांड लाने का प्रस्ताव सदन में पहले से ही बहुमत के आधार पर पारित की गई है। इन प्रस्तावित थोक इलेक्ट्रानिक मार्केट इसका बड़ा एक हिस्सा डूमतराई में है। जिसमें  निगम बांड से 105 करोड़ की राशि ली जाएगी।

पीपीपी मोड पर बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर:
 
नगर निगम जोन 10 क्षेत्र में डूमतराई मार्केट में नगर निगम की 2 एकड़ जमीन सालों से खाली पड़ी है। पूर्व में इस जमीन पर पीपीपी मोड पर बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर बनाने की योजना रही। इसके लिए नगर निगम द्वारा सर्वे भी कराया गया, पर बात नहीं बनी। डूमतराई थोक बाजार का विस्तार होने के बाद इस बेशकीमती जमीन पर अब थोक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बनेगा। 


संबंधित समाचार