रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में 9 सीनियर अफसरों को पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी है। जिसमें अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए पदोन्नत किए गए हैं। इस सन्दर्भ में गृह मंत्रालय के द्वारा जा किए आदेश के मुताबिक विजय कुमार पांडे को 2016 बैच और प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच आवंटित किया गया है। इसके आलावा मनोज कुमार खिलारी, उमेश चौधरी, चैनदास टंडन, रवि कुमार कुरें, सुरजन राम भगत, झाडुराम ठाकुर और दर्शन सिंह मरावी को 2014 बैच का आवंटन किया गया है।
अफसरों को मिलेगा लाभ :
वहीं विजय कुमार पांडे 2016 और प्रफुल्ल ठाकुर 2015 बैच के आईपीएस होंगे।मंत्रालय ने 14 फरवरी को इस आशय के आदेश जारी किए हैं। जिसमें 21 साल की सेवा वाले अफसरों को बैच अलाटमेंट में 6 वर्ष 23 साल की सेवा वाले अफसरों को 7 वर्ष और 25 साल की सेवा वाले अफसरों को 8 वर्ष का लाभ दिया गया है। लेकिन 22 साल की सेवा वाले पांच अफसरों को 6 वर्ष तथा 23-24 साल की सेवा वाले अफसरों को 7 वर्ष का लाभ दिए गए हैं।
इस सूची में रहेंगे शामिल :
इस आदेश में आगे कहा है कि, जिन अफसरों को 2014 बैच दिया है, वह डायरेक्ट आईपीएस अफसर भावना गुप्ता के 2014 बैच की बाद सूची में रहेंगे। इसी तरह 2016 बैच वाले डायरेक्ट आईपीएस अफसर यू उदय किरण के एकमात्र आईपीएस अफसर 2015 बैच के बाद सूची में रहेंगे।