होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP IAS Promotion : मध्यप्रदेश में 82 IAS अफसरों को मिली पदोन्नति

MP IAS Promotion : मध्यप्रदेश में 82 IAS अफसरों को मिली पदोन्नति

MP IAS Promotion : राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों की पिछले सप्ताह हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के बाद सोमवार को पदोन्नत हुए अफसरों की सूची जारी कर दी। इसमें प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव स्तर के अफसर शामिल हैं। अन अफसरों में 2001 बैच के डॉ. नवनीत मोहन कोठारी व पी. नरहरि सचिव से प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। जबकि 2009 बैच के 16 अफसर अपर सचिव से सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। जबकि 2011 बैच के कुल 29 अफसर उप सचिव से अपर सचिव के पद पर पदोन्नत हुए हैं। 

कोठारी बने प्रमुख सचिव

इसी तरह 2016 बैच के 26 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड तथा 2021 बैच के 9 अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक से जारी आदेश के अनुसार डॉ. कोठारी अब प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग तथा पर्यावरण आयुक्त एवं महानिदेशक एप्को अतिरिक्त प्रभार तथा पी. नरहरि को पीएचई विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अभी तक दोनों अफसर इन्हीं विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ थे। 

ये हुए पदस्थ 

सचिव के पद पर पदस्थ अफसरों में प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, सूफिया फारूकी वली, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, इलैया राजा टी, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, श्रीकांत बनोठ, शैलबाला अंजना मार्टिन, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, सतेंद्र सिंह व मनीेष सिंह शामिल हैं। इन सभी अफसरों को उन्हीं के पूर्व से पदस्थ स्थानों पर पदस्थ किया गया है।
-----


संबंधित समाचार