जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से 8 किशोर अपराधियों के बाल सुधार गृह से फरार होने की सनसनी खेज खबर सामने आ रही है। सभी आरोपियों ने पहले चौकीदार के साथ मारपीट की। इसके बाद चाबी छीनकर फरार हो गए। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है। यह पूरा मामला जबलपुर के गोकलपुरा स्थित बाल संप्रेषण गृह का है।
देर रात डेढ़ बजे की घटना
जानकारी के अनुसार सभी नाबालिक आरोपियों ने इस वारदात को सोमवार रात को अंजाम दिया। थाना रांझी पुलिस ने फरार हुए सभी बाल अपराधियो को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की है। जो लगातार अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे है। बता दें कि सभी फरार अपराधियों में से 7 जबलपुर और एक मंडला के रहने वाले है। सभी अपराधी बालकों के फरार होने का VIDEO मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस फरार बालकों के पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ताले से वार कर चौकीदार को किया घायल
इधर, घटना की जानकारी देते हुए चौकीदार राजेन्द्र पटेल ने बताया कि सभी आरोपियों ने रात करीब 8 बजे खाना खाया। उसके बाद अपने-अपने रूम में चले गए। देर रात मैं गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान 8 नाबालिग मेरे पास पहुंचे और चाबी मांगने लगे। मैंने उन्हें समझाया और कमरे में जाने को कहा। इस बीच उन्होंने मेरे सिर पर ताले से वार कर दिया। फिर छत के दरवाजे की चाबी छीनी और ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से फरार हो गए। मेरा मोबाइल भी छीनकर ले गए। सभी फरार नाबालिकों की उम्र 17 से साढ़े 17 साल के बीच है।