रायपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेकाने आज राजधानी रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान परेड ग्राउंड का डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ निरीक्षण भी किए. राज्यपाल ने जनता के नाम सन्देश भी दिया जिसमें पहले उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
राज्यपाल रमेन डेका का संबोधन:
विकसित छत्तीसगढ़ और प्रदेश विकास की राह पर जिस तरीके से बढ़ रहा है बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर संविधान के माध्यम से लोगों को अधिकार दिया जिसमें राष्ट्र में लोग अपनी भागीदारी निभा सके इसे सुनिश्चित किया.76 वे गणतंत्र की पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
'मेरा राज्य विकसित राज्य के मार्ग पर':
राज्यपाल ने कहा कि हमारा प्रदेश धान का कटोरा है. तेजी से विकसित कर रहा है मुझे इस बात की खुशी है कि प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. माता बहनों की सहायता हो रही है. बहुत सी माताएं बहनें महतारी वंदन की राशि से अपने सपने पूरे कर रही है.मेरा राज्य आर्थिक प्रगति पर है. मेरा राज्य विकसित राज्य के मार्ग पर है. नई उद्योग नीति लाकर सरकार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. माओवादियों से छत्तीसगढ़ को मुक्त करने के लिए कई बड़े महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
'बस्तर में शांति का दौर लौट आया है':
बस्तर ओलंपिक का आयोजन कराया गया जो ऐतिहासिक रहा, बस्तर में शांति का दौर लौट आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इसका जिक्र किया जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव का बात है, पीएससी जांच के लिए सरकार ने कदम उठाए. नालंदा परिसर को लेकर कई फैसले लिए गए हैं और लगातार एजुकेशन सेक्टर में तेजी से विकास किया जा रहा है. विमानन सुविधा में तेजी से विस्तार हो रहा है, आर्टिफिशियल एजेंसीज लगातार अपना काम कर रही है, पीएम श्री स्कूल आरंभ किए गए हैं. छत्तीसगढ़ के लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार काम किया जा रहे हैं सभी को पुनः गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं.