नीमच :मध्य प्रदेश के नीमच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बैंगन की सब्जी और रोटी खाने से एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिन्हे तुंरत पड़ोसियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही इस मामले के सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और सब्जी, रोटी और आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा।
बघाना स्थित रेगर मोहल्ले का मामला
इधर, मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने फूड पॉइजनिंग होने का अनुमान जाता है। हालांकि खाने की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही वजह का खुलासा हो पाएगा। इधर, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। यह पूरा मामला बघाना स्थित रेगर मोहल्ले का है।
पीड़ित परिवार ठीक से बात नहीं कर पा रहा
इधर, मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल ने बताया कि 7 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बैंगन की सब्जी और रोटी खाने की वजह से स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है. वे ठीक से बात नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें बोलने में परेशानी हो रही है. हमारी टीम उपचार में जुटी है. मरीजों में 14-15 साल के बच्चे भी मरीजों में शामिल है. कैलाश चंद्र रेंगर की हालत ज्यादा खराब है. जांच रिपोर्ट के बाद ही उनके बीमार होने की वजह का पता चल पाएगा।