सिवनी : मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ़्तार के कहर के चलते अलग अलग जगहों में 7 लोगों की मौत हो गई। जिसमे 2 मासूम बच्चे भी शामिल है। दोनों परिवार अपने अपने निजी काम से कही जा रहे थे। इस दौरान सिवनी में जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, तो वही सागर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बाप बेटी को टक्कर मार दी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा
पहली घटना सिवनी की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को बेरहमी से रौंद दिया। जिसकी वजह से बाइक में सवार पति पत्नी सहित दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे 44 फोर लेन पर हुआ। इधर, हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि मौके पर गाड़ियों का जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद खुलवाया। इधर, एक्सीडेंट के बाद से आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है। यह पूरी घटना धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरी गांव के पास की है।
मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे सभी लोग
दूसरी घटना सागर के कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तिंसुआ के पास की है। जहां बाइक सवार एक परिवार मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से घटनास्थल पर एक की मौके पर मौत हो गई, तो वही दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
जानकारी के अनुसार बाप बेटी और गांव का एक युवक अंकित लोधी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते अंकित लोधी की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाप बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान हेतराम पटेल (45) बेटी प्रीति (18) और गांव के अंकित लोधी (19) साल के रूप में की है। फ़िलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।