जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के चलते 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर को ट्रक ने टक्कर मार दी। यह घटना आज सुबह सिहोरा के पास NH- 30 के मोहला बरगी के पास की है। इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सुबह करीब नौ बजे बजे हुआ। सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था, इस दौरान उसने लोगों से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
सभी मृतक आंध्र प्रदेश के निवासी बताए जा रहे
हादसे की जानकारी देते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया मृतकों और घायलों के परिजनों को कॉल कर हादसे की सूचना दे दी गई। गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। सभी मृतक आंध्र प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।