भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली। जहां गृह विभाग ने इंस्पेक्टर्स, सब इंस्पेक्टर्स (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर्स (ASI) सहित 67 अफसरों के ठोकबंद तबादले के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के अनुसार अगर कोई भी अफसर वक्त पर जॉब ज्वाइन नहीं करता है तो एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
तबादला सूची में इंस्पेक्टर्स, SI और ASI के नाम शामिल
पुलिस मुख्यालय भोपाल (PHQ Bhopal) द्वारा जारी सूची के अनुसार सोमवार शाम तबादले की सूची जारी की गई। इसमें निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, उप निरीक्षक और कार्यवाहक उप निरीक्षक, रक्षित निरीक्षक, कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं।