
भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में इन दिनों तबादले का दौर जारी है। आए दिन विभाग में SI से लेकर ASI अधिकारियों के तबादले हो रहे है। इसी कड़ी में बीते दिन एक बार फिर पुलिस विभाग में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मियो का ट्रांसफर किया गया। जिसकी सूची पुलिस हेड क्वार्टर ने बीते दिन जारी कर दी है।
पुलिस मुख्यालय ने 62 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया है। आदेश के साथ सभी स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को एकतरफा रिलीव भी कर दिया गया। साथ ही नई पदस्थापना इकाई में तत्काल कार्यभार संभालने के आदेश भी दिए। आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।