होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

महाकुंभ के लिए 60 हजार टिकट बुक : स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, फरवरी तक सभी ट्रेनें हुई पैक

महाकुंभ के लिए 60 हजार टिकट बुक : स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, फरवरी तक सभी ट्रेनें हुई पैक

मानसी चंद्राकर// रायपुर: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है । 12 साल बाद होने वाले इस महाकुंभ के आयोजन के लिए भव्य तैयारियां चल रही हैं। जहां देश-विदेश से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ से अब तक लगभग 60 हजार लोगों ने बुकिंग करा ली है। प्रतिदिन 800 से 1000 लोग छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाएंगे। महाकुंभ के पहले दिन, यानी 12 जनवरी को बुकिंग की संख्या काफी अधिक है।  फरवरी तक प्रयागराज जाने वाले सभी ट्रेनें पैक हो गई है। प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। रेलवे के सामने इस बार इमरजेंसी कोटे से टिकट देना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। 

कुछ इस तरह होगा प्लेटफार्म का सिस्टम:

जिन-जिन राज्यों की ट्रेनें प्लेटफार्म पर खड़ी रहेंगी, उन यात्रियों को होल्डिंग एरिया से प्लेटफार्म की ओर भेजा जाएगा, ताकि भगदड़ की स्थिति न बने। यह प्रयोग इस साल दिवाली और छठ के दौरान राजधानी दिल्ली सहित देश के कई बड़े स्टेशनों पर किया गया था। अब इस मॉडल को प्रयागराज जंक्शन पर उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा लागू किया जाएगा, क्योंकि कुंभ मेले में करोड़ों यात्रियों के आने की संभावना है। इस संदर्भ में, हमने स्थानीय लोकल यात्रियों के लिए कलर कोडिंग की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें पहचानना आसान हो। वहीं, बाहर से आने वाले रिजर्व यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों की सभी दिशाओं में आवागमन सुगम रहेगा। इसके लिए रेलवे से जुड़े सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को अब दुरुस्त कर लिया गया है।

प्रयागराज के लिए चलेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें:

जबकि रेलवे द्वारा रायपुर से प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखापट्टनम और विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शामिल है। ये ट्रेनें रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें जनवरी में 9, 16 और 23 तारीख को, और फरवरी में 6, 20 और 27 तारीख को संचालित होंगी। सभी ट्रेनें "कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन" के नाम से चलाई जाएंगी।

ट्रेन संख्या 08530 के बारे में :

यह ट्रेन 9, 16 और 23 जनवरी 2025 तथा 6, 20 और 27 फरवरी 2025 को चलायी जाएगी। यह हर गुरुवार को विशाखपट्टनम से रवाना होगी और अगले दिन शाम 04:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद, अगले दिन यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार बोगियां शामिल होंगी।

ट्रेन संख्या 08529 के बारे में जानकारी:

यह ट्रेन 11, 18 और 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी, तथा 1 मार्च 2025 को चलायी जाएगी। यह प्रत्येक शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से रात 20:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेगी। उसके बाद, अगले दिन सुबह 3:25 बजे यह ट्रेन विशाखपट्टनम पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 08562/08561 के बारे में जानकारी:

गाड़ी संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन विशाखपट्टनम से 5, 19 जनवरी और 16 फरवरी 2025 को रविवार रात 22:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन रायगढ़, उमरिया और शहडोल होते हुए तीसरे दिन रात 20:25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं, गोरखपुर-विशाखपट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 8, 22 जनवरी और 19 फरवरी 2025 को बुधवार दोपहर 14:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:45 बजे उमरिया, 13:05 बजे शहडोल, 13:55 बजे अनूपपुर, 14:50 बजे पेंड्रारोड होते हुए तीसरे दिन सुबह 12:15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।


संबंधित समाचार