नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन हत्या, रेप और लूट की घटनाएं प्रदेशभर से सामने आ रही है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले से 6 साल की आदिवासी बच्ची से रेप के बाद हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। बच्ची देर रात मामा के घर से गायब हो गई थी। जिसका शव सुबह नहर की पुलिया के पास मिला। इधर, बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद से आक्रोशित परिजनों ने आज शव को गांधी चौक पर रखकर हत्यारे के लिए फांसी की मांग की। वही मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है।
सिवनी मालवा थाना क्षेत्र का मामला
मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सिवनी मालवा थाना क्षेत्र का है। जहां नाबालिग के साथ पहले दुष्कर्म फिर हत्या की गई। हालांकि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है। वही इस मामले में बयान जारी करते हुए एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि देर रात घटना की जानकारी परिजनों ने थाने में दी कि उनकी नाबालिक बच्ची घर से गुम हो गई है। तुरंत पुलिस टीम में हरकत में आई और उन्होंने 2 घंटे के अंदर नहर के किनारे नाबालिक का शव बरामद किया और कुछ घंटों में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है।
मप्र में अपराधियों का बोलबाला - अरुण यादव
इधर, मासूम के साथ पहले दरिंदगी फिर बेदर्दी से हत्या के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के हिसाब से नाबालिग से दुष्कर्मों के मामलों में मप्र नम्बर एक पर हैं। नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी जघन्य हत्या का गंभीर मामला सामने आया है । शिवपुरी के बैराड़ एवं सागर के मोतीनगर में नाबालिग बच्चियों से भी दुष्कर्म की खबर है। आखिर कब तक मप्र में नाबालिग बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहेगी ? मप्र में अपराधियों का बोलबाला है, पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है ।