रायपुर: कांग्रेस का दो दिवसीय महाधिवेशन कल से गुजरात में शुरू हो रहा है, इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के 55 कांग्रेस नेता शामिल होंगे, जिसके लिए सभी नेता अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. जिसमें पूर्व CM भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, PCC चीफ दीपक बैज, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, ज्योत्सना महंत, फूलों देवी नेताम समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
इस अधिवेशन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने गुजरात जा रहे हैं, कांग्रेस अधिवेशन से संगठन को मजबूती मिलेगी. सभी नेताओं को कार्ययोजना बनाकर टास्क सौंपे जाएंगे, संगठन में पारदर्शिता के लिए जिला अध्यक्षों को पॉवर दिया जाएगा. जिला अध्यक्षों को बेहतर पॉवर से संगठन को मजबूती मिलेगी, कांग्रेस के अधिवेशन में बड़े निर्णय होंगे.
वहीं इस मामले में AICC महासचिव भूपेश बघेल ने कहा अधिवेशन के पहले दिन CWC की बैठक होगी, दूसरे दिन AICC डेलीगेशन की बैठक होगी. देश और संगठन को मजबूत करने पर बातें होंगी.
भारतमाला प्रोजेक्ट पर PCC चीफ दीपक बैज बोले:
भारतमाला प्रोजेक्ट पर PCC चीफ दीपक बैज बोले भारतमाला प्रोजेक्ट की जांच कब होगी. CBI जांच की मांग नेता प्रतिपक्ष लगातार कर रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के घोटालों की भी जांच होनी चाहिए. घोटालों की जांच नहीं होने का कारण बताएं, डबल इंजन सरकार है फिर भी जांच नहीं कर रहे.
साय सरकार के सुशासन दिवस पर कसा तंज :
साय सरकार सुशासन दिवस मनाने जा रही है इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा किस प्रकार का सुशासन दिवस मनाएगी सरकार, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. सरकार कौन चला रहा है पता नहीं चलता, सुशासन दिवस के नाम से बीजेपी टाइम पास कर रही है.
छग में मंत्रिमंडल विस्तार पर PCC चीफ दीपक बैज का तंज:
मंत्रिमंडल विस्तार पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा निगम, मंडल सूची आने से BJP में गुटबाजी उभर चुकी है, BJP में चापलूसी करने वालों को पद दिया गया. BJP में मेहनत करने वाले कार्यकर्ता में नाराज है, जब निगम मंडलों में यह हाल है तो मंत्रिमंडल में क्या होगा.