होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

घर में घुसे 5 जंगली सुअर: वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करने में नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी

घर में घुसे 5 जंगली सुअर: वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करने में नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी

ठा. प्रेम सोमवंशी//कोटा: रतनपुर में बुधवार देर रात एक घर में 5 जंगली सुअरों के घुसने से हडकंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने सुअरों का रेस्क्यू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई ।

3 सुअर घर के अंदर ही फंसे :

दरअसल, रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 सांधिपारा निवासी भोलाराम के घर बीती रात 5 जंगली सुअर आ घुसे। जब आज सुबह उनकी नींद खुली तो पांचों सुअर घर में घुसे हुए थे।जंगली सुअर के हमले की डर से भयभीत सभी परिजन घर से बाहर निकल गए। और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिए इस बीच 2 सुअर बाहर निकलकर भाग निकले लेकिन 3 सुअर अंदर फंस गए। 

वन विभाग ने बरती लापरवाही :

जंगली सुअर के घर मे घुस जाने से मोहल्ले वासी भयभीत है, जिन्होंने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी इसके बावजूद वन विभाग ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई उल्टे कई घण्टे बाद पहुँचे वन विभाग के कर्मचारी बगले हाँकते रहे, जंगली सुअरों को रेस्क्यू करने प्रयास शुरू नही किये गए थे, इस घटना से जहाँ मोहल्ले में कौतूहल मचा हुआ है वही वन विभाग के कर्मचारी बेहद ही निश्चिंत नजर आ रहे थे।


संबंधित समाचार