श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर नन्हे शावकों की किलकारी सुनाई दी है। मादा निर्वा ने बीते दिन 5 शावकों को दिया जन्म दिया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। मादा चीता नीरवा के सभी शावक स्वस्थ है। मेडिकल की टीम लगातार निगरानी कर रही है। नन्हे शावकों के आगमन से कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या अब 29 पहुंच गई है।
सीएम मोहन ने पोस्ट किया साझा
नन्हे शावकों के जन्म को लेकर जहां वन विभाग में ख़ुशी की लहर है। तो वही सीएम मोहन ने भी नए शावकों के आगमन पर खुशी जताते हुए कहा कि कूनो में चीतों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण प्रयासों की सराहना करते हुए कूनो की पूरी टीम और वन्यजीव विशेषज्ञों को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। इतना ही नहीं सीएम मोहन ने पोस्ट में नए शावकों का वीडियो भी साझा किया गया है।
दो चीते मंदसौर के गांधीसागर अभ्यारण्य भेजे गए
बता दें कि हाल ही में कूनो से दो चीते मंदसौर के गांधीसागर अभ्यारण्य में शिफ्ट किए गए थे, जिससे पार्क में चीतों की संख्या 24 रह गई थी। लेकिन अब नीरवा के पांच शावकों के आगमन से यह आंकड़ा फिर से 29 पर पहुंच गया है। यह हमारे वन्यजीव संरक्षण, पर्यटन विकास और पर्यावरण संतुलन के प्रति प्रतिबद्ध प्रयासों का सुंदर परिणाम है।