विधायक प्रदीप पटेल : मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। मऊगंज जिले के देवरा गांव में एक मंदिर में अतिक्रमण को लेकर तनाव पैदा हो गया। मामला इतना बढ़ गया की दो समूहों में हिंसक झड़प हो गई। आक्रोशित लोगों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी।
पथराव में पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में अतिक्रमण को लेकर हुई झड़प में दो समूहों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत 5 लोग घायल हो गए है। एक समूह ने कथित तौर पर मंदिर परिसर में अतिक्रमण दीवार को गिरा दिया था। इसी को लेकर विवाद हो गया। और जमकर पथराव हुआ।
भाजपा विधायक गिरफ्तार
मामले में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का नाम आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। विधायक पर आरोप है कि वे अपने समर्थकों को लेकर देवरा गांव पहुंचे थे। पुलिस ने भाजपा विधायक को रीवा पुलिस के सामुदायिक हॉल में नजरबंद कर दिया गया।
गांव में पुलिसबल तैनात
स्थिति को काबू में लाने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।गांव में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।