रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम में रफ्तार का केहर देखने को मिला, जहां सड़क हादसे में बीते दिन 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। तो वही दमोह में बाइक सवार तीन युवक खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराए। जिसकी वजह से हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
मक्का से भरा ट्राला खाई में गिरा
पहली घटना रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब हुआ। जहां मक्का से भरा ट्राला संतुलन बिगड़ने के चलते 20 फिट नीचे खाई में जा गिरा। जिसकी वजह से हादसे में तीन लोगों की दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सभी मृतक ड्राइवर थे, जो रतलाम से मक्का भरकर गुजरात ले जा रहे थे।
हादसे में इनकी हुई मौत
इधर, हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में जिनकी मौत हुई पुलिस ने उसकी पहचान चंदू पिता नारजी मईड़ा उम्र 45, वर्ष निवासी ग्राम इंद्रावल कला, ईश्वर पिता पुंजा मईड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कलवानी और ट्राला चालक केशरीमल पिता भीमा निवासी आंबापुरा जिला बांसवाड़ा के रूप में की है। हादसे में घायल सुभाष पिता प्रभु डाबी उम्र 25 वर्ष निवासी आंबापुरा जिला बांसवाड़ा का इलाज अस्पताल में जारी है।
जबलपुर स्टेट हाइवे पर नोहटा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
दूसरी घटना दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर नोहटा थाना क्षेत्र में हुआ। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से तेज रफ़्तार बाइक जा टकराई। जिसकी वजह से बाइक में सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने जब यह हादसा देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
नोहुलेश्वर महोत्सव देखकर लौट रहे थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार अभाना निवासी यह तीनों युवक सचेंद्र जैन पिता रविचंद्र जैन 22, लोकेश पिता लाला रेकवार 21 और सचेंद्र पिता मनोज 21 शुक्रवार रात नोहुलेश्वर महोत्सव का कार्यक्रम देखकर बाइक से नोहटा से अपने घर अभाना लौट रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में बिना किसी संकेतक के सड़क पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से बाइक सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वही हादसे में रविचंद्र जैन 22 वर्ष की मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।