ठा. प्रेम सोमवंशी// कोटा: रतनपुर के महामाया कुंड के किनारे जाल में फंसे हुए 30 मृत कछुए पाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया, मंदिर प्रबंधन और वन विभाग की टीम कछुए की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच कर रही है। महामाया मंदिर में अभी नवरात्रि की तैयारी जोरों पर है ऐसे में तीस कछुओं का जाल में फंस कर मरा हुआ मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
read more : गृहमंत्री शाह की डेड लाइन से नक्सलियों में दहशत : पत्र जारी कर किया जिक्र
महामाया मंदिर का CCTV था बंद :
बता दें, कि कुंड में कपड़ा धोना, नहाना या मछली पकड़ने पर ट्रस्ट ने रोक लगा कर रखा है, मंदिर से बिल्कुल लगे हुए कुंड में किसने जाल में इन्हे फंसाया? महामाया मंदिर का CCTV क्यों बंद था? मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल ने कुंड में जाल डालने वालों को क्यों नहीं पकड़ा? ये सारे सवाल बेहद संगीन और ट्रस्ट के रवैये पर सवाल खड़ा करते है। हालांकि घटना के बाद अब मंदिर प्रशासन भी सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो।
read more : इंद्रावती नदी में भीषण जल संकट: किसानों के प्रदर्शन के बाद जोरा नाला से छोड़ा गया पानी