जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां गाड़ी की स्टीयरिंग फेल होने के चलते एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। यह पूरी घटना जबलपुर के थाना बरेला क्षेत्र की है। इधर, हादसे की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की।
जबलपुर के थाना बरेला क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार बरगी के ऐठा खेड़ा से बरेला के एक गांव शादी पक्की करने जा रहे थे। इस दौरान पिकअप वाहन का स्टीयरिंग फेल होने के चलते गाड़ी खाई में जा गिरा। जिसकी वजह से हादसे में एक महिला सहित तीन की मौत हो गई, जबकि बच्चों सहित 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।