बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर और बुराहनपुर में टायर ब्लास्ट होने से आज तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों लोग अलग लाग जगहे के रहने वाले बताए जा रहे है। जिसमे दो मजदूर और एक दुकान का मालिक शामिल है। अचनाक हुई मौतों को लेकर जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तो वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
बुरहानपुर जिले के निबोला थाना क्षेत्र की घटना
पहली घटना बुरहानपुर जिले के निबोला थाना क्षेत्र की है। जहां उमर्दा मार्ग पर ताप्ती नदी के पुलिया के पास क्रेन का टायर ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर 12:30 बजे की है। इधर, हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जब यह हादसा देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इनकी हादसे में हुई मौत
इधर, हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सुपरवाइजर चंद्रकांत ने बताया कि हाईवे का निर्माण कार्य चला रहा था। इस दौरान मौके पर मौजूद क्रेन के टायर में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से पास में खड़े मजदूर पवन पिता लाल बिहारी चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी यूपी और नूर सलाम उम्र 25 वर्ष यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
टायर फटने से पंचर दुकान मालिक की मौत
इसके साथ ही जबलपुर में ट्रक के टायर में हवा भरने के दौरान अचानक से टायर में ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से पंचर बनाने वाले दुकान मालिक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले व्यास पटेल के रूप में की है। इधर, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मामले में जांच पड़ताल शुरू की। यह पूरी मामला जबलपुर के थाना तिलवारा के एनएच 30 का है।