इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से 3 बाल अपचारी के फरार होने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। तीनों आरोपी ने दीवार की रोशनदार को तोड़कर संप्रेक्षण गृह से भाग निकले। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। सभी लोग मूल रूप से शाजापुर और मुरैना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनके खिलाफ संगीन अपराधों के तहत मामला दर्ज है।
हीरा नगर थाना क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया। बच्चों के बाल सुधार गृह से के फरार होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कप मच गया है। फ़िलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चों की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है। तीनों ही बालकों को हत्या, दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट के मामले में बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था।
एडिशनल डीसीपी ने दी मामले की जानकारी
मामले में अधिक जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि हत्या सहित दुष्कर्म और पास्को एक्ट के मामले में तीन बच्चे बाल संप्रेषण गृह में रखे गए थे। दीवार में लगे हुए रोशनदान को तोड़कर वे फरार हो गए है। बच्चे मूल रूप से शाजापुर और मुरैना के रहने वाले हैं।