होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारत के 26वें CEC: ज्ञानेश कुमार ने संभाला कार्यभार, 2029 तक रहेगा कार्यकाल, 20 राज्यों में होंगे इलेक्शन

भारत के 26वें CEC: ज्ञानेश कुमार ने संभाला कार्यभार, 2029 तक रहेगा कार्यकाल, 20 राज्यों में होंगे इलेक्शन

26th CEC of India: CEC राजीव कुमार मंगलवार (18 फरवरी) को रिटायर हो गए हैं।, उनके बाद 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को भारत का 26वां मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार (19 फरवरी) सुबह 9.20 बजे CEC के रूप में पदभार संभाला। ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले CEC हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। ज्ञानेश के चार साल के कार्यकाल में 20 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि मौजूदा CEC राजीव कुमार मंगलवार

कई राज्यों में कराएंगे चुनाव : 

ज्ञानेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने से संबंधित विधेयक का मसौदा तैयार किया था। इसके अलावा, तीन तलाक को समाप्त करने से जुड़ी मसौदा समिति में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके कार्यकाल में तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम सहित 20 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे। बिहार में सबसे पहले विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा।

'राष्ट्र निर्माण का पहला कदम मतदान': ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि राष्ट्र निर्माण का पहला कदम मतदान है। इसलिए भारत का हर नागरिक, जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और मतदान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग, भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और जारी निर्देशों के तहत हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार जिन्होंने संभाला CEC का कार्यभार  :

ज्ञानेश कुमार का जन्म 27 जनवरी 1964 को हुआ था। उन्होंने कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की डिग्री प्राप्त की, इसके बाद आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एचआईआईडी से पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे केरल SC-ST डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। चुनाव आयुक्त बनने से पहले, वे गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और संसदीय कार्य मंत्रालय में सेक्रेटरी रहे। इसके अलावा, वे यूपीए सरकार के दौरान रक्षा मंत्रालय में भी तैनात थे।

CEC का चयन कैसे होता है ? 

मुख्य चुनाव आयुक्त का सामान्यत: कार्यकाल छह वर्ष का होता है, लेकिन सेवानिवृत्ति की निर्धारित आयु 65 वर्ष पूरी करने पर कई बार उन्हें पद छोड़ना पड़ता है। ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा CEC की नियुक्ति की जाती थी, और आमतौर पर सबसे सीनियर चुनाव आयुक्त को मौजूदा CEC का उत्तराधिकारी चुना जाता था।


संबंधित समाचार