MP Weather Update : राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ प्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। सोमवार को सीधी में पारा 44.6 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 23 शहर ऐसे रहे, जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। यहां दिन के साथ रातें भी गर्म हो गई हैं। भोपाल में बादलों की वजह से पारे में कुछ कमी आई है। यहां तापमान 40.1 दर्ज किया गया है।
प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आसमान साफ होने का अनुमान जताया है। इससे पूरे प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा रहेगा। राजस्थान से जुड़े जिलों में गर्म हवाएं भी चल सकती हैं। प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से यानी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में अब तक तेज गर्मी का असर रहा है, लेकिन अब पूर्वी हिस्से यानी, सागर, सिंगरौली, रीवा, सीधी जैसे शहरों में भी गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। हालांकि, मंगलवार से 10 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट भी है। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 40.1 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 40 डिग्री और जबलपुर में पारा 40.6 डिग्री दर्ज किया गया।
पारे में होगी बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि अगले कुछ दिन तक पारे में बढ़ोतरी का दौर रहेगा। इस दौरान लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। जिससे नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी।