Pakistanis Leaving MP : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदेर्शन जारी है। विदेशी ताकतों ने भी इस हमले पर अपना आक्रोश जताया है। भारत सरकार ने भी पाकिस्तार के खिलाफ कई कड़े फैसले लेकर पाकिस्तार सरकार की निंद उड़ा दी है। इसी बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर निर्देश दिए है कि 27 अप्रैल के बाद कोई भी पाकिस्तानी नागरिक उनके प्रदेश में नहीं रहना चाहिए।
मेडिकल वीजा को 29 तक छूट
जानकारी के अनुसार शाह ने साफ तौर पर कहा है कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा केन्द्र सरकार ने रद्द कर दिए है। हालांकि मेडिकल वीजा को अस्थायी छूट दी गई है। मेडिकल वीजा को 29 अप्रैल तक की छूट दी गई है। इसके साथ ही सार्क वीजा को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों को पहले से मिले दीर्घकालिक वीजा को रद्द नहीं किया गया है।
एमपी से 228 पाकिस्तानी छोड़ेंगे भारत
केन्द्रीय गृहमंत्री के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश के करीब 228 पाकिस्तानी नागरिक अब भारत छोड़ेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में साफ तौर पर राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस अधिकारी और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नगारिकों की पहचान करे और उन्हें भारत छोड़ने की सूचना दे।
राजधानी में सख्ती
गृह मंत्रालय के इस आदेश को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा एमपी में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे तय समय सीमा में देश छोड़ दे नहीं तो उनके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।