भोपाल : मध्यप्रदेश की बहनों को सीएम मोहन एक बार फिर लाड़ली बहना योजना की सौगात देने जा रहे है। इस महत्वाकांक्षी योजना की यह 21वीं किस्त महज कुछ दिनों में जारी की जाएगी। हालांकि त्यौहारों और स्पेशल मौकों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है। वैसे योजना की राशि हर माह की 10 तारीख को जारी की जाती है। ऐसे में 1.27 करोड़ बहनों को 21वीं किस्त जारी होने का इंतजार है।
इस दिन जारी होगी राशि
बता दें कि हर माह 1250 रुपए 1.27 करोड़ बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाते है। इस बार भी यह राशि फरवरी माह में 10 से 15 तारीख तक जारी की जाएगी। हालांकि, अभी 21वीं किस्त को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि पिछले महीने 12 जनवरी को इस योजना की 20वी क़िस्त जारी की गई थी।
मई 2023 में शुरू हुई थी योजना
बता दें कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पूहले मई 2023 में यह योजना शुरू की थी। जून 2023 में योजना की पहली किस्त के रुप में 1000 रुपए की राशि महिलाओं के खाते में डाली गई थी. वहीं, अब यह राशि 1250 रुपए कर दिए गए हैं. लाडली बहना योजना शुरू होने के बाद से अब तक राज्य सरकार द्वारा 20 वीं किस्त जारी कर दी गई है। जल्द ही 21वीं किस्त भी जारी की जाएगी।