MP NEWS :मैहर में तेज रफ्तार पिकअप और टैक्टर में भिड़ंत, एक की मौत, इंदौर सड़क हादसे में युवक युवती घायल

MP NEWS :मैहर में तेज रफ्तार पिकअप और टैक्टर में भिड़ंत, एक की मौत, इंदौर सड़क हादसे में युवक युवती घायल

मैहर : मध्यप्रदेश के इंदौर और मैहर में रफ़्तार का केहर देखने को मिला। अलग अलग जगहे हुए एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई। जबकि  20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही मामले में आगे की जांच पड़ताल शुरू की। 

ट्रैक्टर को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर

पहली घटना मैहर की है। जहां देर रात कुछ लोग जवारे विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज फ़िलहाल जिला अस्पताल में जारी है। वही पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस चौकी चापडा क्षेत्र का मामला

दूसरी घटना इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग की है। जहां दो बाईकों में भिड़ंत होने के चलते एक व्यक्ति और एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिन्हे स्थानीय लोगों ने डायल हंड्रेड की मदद से तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। यह हादसा इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित चापडा के समीप हुआ। जिसकी जानकारी पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति बागली के ग्राम अमरपुरा निवासी बताया जा रहा है, वहीं घायल महिला हरदा निवासी बताई जा रही है। यह पूरा मामला पुलिस चौकी चापडा क्षेत्र का है। 


संबंधित समाचार