खण्डवा : मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना, हत्या, रेप, लूट बेलगाम होता जा रहा है। आए दिन प्रदेशभर से मौत की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में सड़क हादसे की ताजा खबर इंदोरे से सामने आई है। जहां ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबने की वजह से नैनो कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई। तो वही खण्डवा में 12वी की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों ही घटनाओं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुप्पटे का फंदा बनाकर लगाई फांसी
पहली घटना खण्डवा के पंधाना स्थित नवोदय विद्यालय की है। जहां 12वी कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में दुप्पटे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। छात्रा पड़ोसी जिले बुराहनपुर की रहने वाली है। जो की खंडवा में रह कर पढ़ाई करती थी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
हादसे में डॉक्टर मुकेश तिवारी की मौत
दूसरी घटना आर्थिक राजधानी इंदौर की है। जहां नैनो कार सवार डॉक्टर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर हुंडई कार से जा टकराई। जिसकी वजह से हुंडई कार सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वही हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की
यह पूरी घटना इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नैनो कार ने हुंडई कार को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दो लोग घायल हो गए। तो वही हादसे में डॉक्टर मुकेश तिवारी (59) की मौके पर मौत हो गई। घटना का लाइव वीडियो फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।