भोपाल : गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अभी तक 18 लोगों की जान चली गई। जिसमे बड़े से लेकर बच्चे शामिल है। सभी मृतक मध्य प्रदेश के हरदा और देवास के बताए जा रहे है। जिनके शवों को मध्य प्रदेश लाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई। सूत्रों के अनुसार आज शाम तक शवों को मध्य प्रदेश वापस ले आया जायेगा। इधर, घटना पर सीएम मोहन ने दुःख जताते हुए मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता जारी की है।
दो लापता लोगों की तलाश जारी
बता दें कि मंगलवार सुबह गुजरात के बनासकांठा जिले की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में मध्यप्रदेश के हरदा और देवास जिले के 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वही दो लापता लोगों की तलाश जारी है।
ठेकेदार और हरदा परिवार का एक सदस्य लापता
यह हादसा हादसा डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआ। 8 शव हरदा के परिवार के जबकि 10 देवास जिले के हैं। दो शव ज्यादा जले हैं, जिनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये हरदा के ही हैं। पहले हादसे में 21 मजदूरों की मौत की बात सामने आई थी। 8 मजदूरों का इलाज चल रहा है। इनमें 3 की हालत गंभीर है। ठेकेदार और हरदा परिवार का एक सदस्य लापता है।
CM ने मृतकों के परिजनों को दी 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि
इधर, हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे की खबर से हरदा और देवास जिलों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो दोनों जिलों के अफसर गुजरात से शवों को लाने में जुटे हुए हैं। जल्द ही शवों को परिजनों को सौप दिया जाएगा।
फैक्ट्री मालिक फरार
इधर, हादसे के बाद से फैक्ट्री का मालिक फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह फैक्ट्री खूबचंद सिंधी नामक व्यक्ति की है। उसके पास पटाखा बेचने का लाइसेंस था, जिस फैक्ट्री में धमाके हुए उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है।
देवास में इनकी हुई मौत
देवास जिला प्रशासन को गुजरात से मिली जानकारी के अनुसार, यहां खातेगांव तहसील के संदलपुर गांव निवासी लखनभोपा (24), सुनीता भोपा (20), केशरबाई भोपा (50), राधा भोपा (11), रुकमा भोपा (8), अभिषेक भोपा (5), राकेश भोपा (30), लाली भोपा (25), किरण भोपा (5) और ठेकेदार पंकज की मौत हुई है। वहीं, दो वर्षीय नैना घायल है। मृतकों में अधिकांश एक ही परिवार के हैं।
हरदा जिले के इन मजदूरों की मौत
गुड्डी बाई पति भगवान सिंह नायक, (30) निवासी हंडिया
विजय पिता भगवान सिंह नायक, (17), निवासी हंडिया
अजय पिता भगवान सिंह नायक, (16), निवासी हंडिया
कृष्णा पिता भगवान सिंह नायक, (12), निवासी हंडिया
विष्णु पिता सयनारायण नायक, (18), निवासी हंडिया
सुरेश पिता अमर सिंह नायक, (25), निवासी हंडिया
बबीता पति संतोष नायक, (30), निवासी हंडिया
धनराज बैन पिता संतोष नायक, (18), निवासी हंडिया
ये घायल और इनकी तलाश
हादसे में हरदा से गए 13 लोगों में से तीन जीवित मिले हैं। इनमें दो बिट्टू पिता सत्यनारायण (14), निवासी हंडिया और विजय पिता रामदीन काजवे (23) निवासी मालपौन गंभीर से घायल हैं। राजेश पिता सत्यनारायण नायक (उम्र), निवासी हंडिया को मामूली चोटें आई हैं। इसके अलावा दो लोग लापता हैं। लापता संजय पिता संतोष नायक (12), निवासी हंडिया और लक्ष्मी बैन पति अनिल भाई नायक, (50), निवासी हंडिया की तलाश की जा रही है।