रीवा : मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां 16 वर्षीय नाबालिक के साथ चलती एंबुलेंस में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। नाबालिग मामा के घर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा उसका अपरहण कर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में जाकर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में जगहे की जांच शुरू की।
हनुमना थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र का है। जहां 16 साल की नाबालिग अपने परिचित के साथ एंबुलेंस में मामा के घर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान उसके साथ वाली महिला और व्यक्ति पानी लेने के लिए नीचे उत्तर गई। जिसक फयाद उठाकर एंबुलेंस सवार 4 लोग युवती को लेकर पहाड़ी गांव लेकर गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान जब नाबालिग ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर कई बार आरोपी ने उसे हवस का शिकार बनाया और रास्ते में उसे छोड़कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन तुरंत पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई।
दो आरोपी गिरफ्तार दो की तालाश जारी
पुलिस को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि परिचित के साथ वो एंबुलेंस में मामा के घर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान उसे एंबुलेंस चालक और उसके साथियों ने बंधक बना लिया और पहाड़ी गांव ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि वारदात को अंजाम सिर्फ एक आरोपी ने दिया वही पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की। पुलिस ने अभी तक दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही दो की तलाश जारी है।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 25 नवंबर को घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत पर राजेश केवट, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रामायण केवट और मंजू केवट के विरुद्ध रेप साथ सहित विभिन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक पुलिस ने 2 आरोपी राजेश केवट और वीरेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है। वही रामायण और मंजू की तलाश की जा रही है।