होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

किरना में 15 गायों की मौत, प्रशासनिक अमला ने चक्काजाम कराया समाप्त

किरना में 15 गायों की मौत, प्रशासनिक अमला ने चक्काजाम कराया समाप्त

रिपोर्टर - दिलीप वर्मा, तिल्दा/नेवरा। किरना में 15 मवेशियो की मौत के बाद जहां ग्रामीण मुख्य मार्ग पर ग्राम किरना में चक्का जाम कर दिए जिससे तिल्दा धरसीवां मुख्य मार्ग  घंटो बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन, तहसीलदार,  एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी, कई अन्य पुलिस के आला अधिकारी, नेवरा थाना प्रभारी सहित आसपास व रायपुर से थाना प्रभारीगण दलबल सहित घटनास्थल पर उपस्थित थे।

प्लांट की वाहन से मवेशियों की यह दशा

बजरंग दल और ग्रामीणों ने टंडवा स्थित एक बड़े प्लांट को घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना था कि उसी प्लांट की वाहन से मवेशियों की यह दशा हुई है। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए. कुछ युवक मृत मवेशियों को सड़क से उठाने नही दे रहे थे जहां पुलिस प्रशासन ने अपनी शक्ति दिखाई जिसके बाद मृत सभी मवेशियों को ट्रेक्टर में डालकर पीएम के लिए भेजा गया।

एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर व एडीएम प्रकाश टंडन ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक किया जाएगा जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


 


संबंधित समाचार