होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर लाया गया 14 नक्सलियों का शव : 22 डॉक्टर मेकाहारा में करेंगे पोस्टमार्टम...

रायपुर लाया गया 14 नक्सलियों का शव : 22 डॉक्टर मेकाहारा में करेंगे पोस्टमार्टम...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार रात की कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। जिसमें मारे गए 14 नक्सलियों के शव को सुबह 5:00 बजे रायपुर लाया गया है। जिसमें  8 पुरुष और 6 महिला नक्सली के शव लाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों के शव का पोस्टमार्टम 22 डॉक्टरों के द्वारा किए जाएंगे। 

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी :

सुत्रों के मुताबिक लगातार इस जिले में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान मंगलवार रात को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ भी हुई हैं। जिसके चलते कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में सीआरपीएफ कोबरा के जवान और गरियाबंद डीआरजी पूरी रात यहां पर मौजूद रहे। इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग गरियाबंद एसपी निखिल राखेचाकर रहे हैं। इतना ही नहीं  इन जवानों का सर्च ऑपरेशन इसक इलाके में बुधवार सुबह से जारी है। 

SOG जवान मुठभेड़ में घायल :

गरियाबंद में नक्सली और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ के दौरान ओडिशा के नुआपड़ा SOG के लगभग 75 जवान ऑपरेशन में शामिल हुए थे। जिसमें से 01 SOG जवान मुठभेड़ में घायल हुआ है। इनका इलाज रायपुर में देवेंद्र नगर के नारायणा अस्पताल चल रहा है। इस बीच SOG टीम ने सभी ढेर हुए 14 नक्सलियों के शव को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सकुशल नुआपाड़ा पहुंच गई है। बतादें किसी भी नक्सली की बॉडी को SOG की टीम ओडिशा नहीं लेकर गई है। 


संबंधित समाचार