छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दो बड़ी घटनाओं के मामले सामने आ रहे है। जहां एक तरफ सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, तो वही दूसरी तरफ 11 साल के बच्चे की पडोसी ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर। जांच शुरू कर दी है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी की घटना
पहली घटना छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी का है। जहां 11 साल के मासूम मोनू कुशवाहा का उसके ही पडोसी ने गाला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह पूरी घटना कल शाम करीब 6:00 बजे की है। हत्या किस वजह से की गई, हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 11 साल का मासूम मोनू कुशवाहा कल शाम करीब 6:00 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान राजू कुशवाहा ने उसे घर के अंदर बुलाया और राजू के भाई बंदी कुशवाहा ने नशे की हालत में मोनू का गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी । फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी बंदी कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राजू कुशवाहा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम ढडारी की घटना
दूसरी घटना छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम ढडारी की है। जहां रहने वाले निवासी गनपत यादव और उनकी पत्नी रामकली यादव बीते दिन सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसकी वजह से रामकली यादव की मौत हो गई, जबकि गनपत यादव गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
शादी समारोह से लौट रहा था दंपति
यह हादसा ग्राम ढडारी पर बने हाईवे के चौराहे पर रात करीब 3:00 बजे के आस पास हुआ। जानकारी के अनुसार दंपति देर रात शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। जिसकी वजह से महिला की मौके पर मौत हो गई। इधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी गाड़ी चालक की तलाश शुरू की।