भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था और परिवहन अभी भी बड़ी चुनौतियां हैं। खासकर अपराधों पर काबू पाने के लिए काफी कुछ होना बाकी है। कठिनाइयों से गुजर रहे मध्यप्रदेश परिवहन विभाग को सुधार का इंतजार है। प्रदेश में इस क्षेत्र को बेहतरी प्रदान राज्य सरकार को ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने परिवहन विभाग में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत का सुझाव दिया है। मुकाती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुराग जैन, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एसएन मिश्रा और परिहन विभाग के सचिव मनीष सिंह से मांग की है कि मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त पद की नियुक्ति में संसोधन करें, आईपीएस की जगह आईएएस को नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त पद पर वर्तमान में आईपीएस को नियुक्त होती है।
अत: विभाग में कानून और व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखना बहुत जरूरी है। फलस्वरूप विभाग में आईपीएस नहीं ,बल्कि आईएएस की जरूरत है। सीएल मुकाती ने कहा कि परिवहन विभाग में लॉ एंड ऑर्डर की व्यस्था बनाए रखने की जरूरत नही होती है। परिवहन विभाग में तो प्रशासनिक कर्तव्यों का पालन कराना आवश्यक है। इसलिए आईएएस की नियुक्ति मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के आयुक्त के पद पर होना चाहिए। जिससे एडमिनिस्ट्रेटिव कार्य सुचारू रूप से चलते रहे और मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के समस्त कार्यालय, परिवहन जांच चौकी, फ्लाइंग स्क्वाड में प्रशासनिक कर्तव्यों का पालन कराना बहुत ही जरूरी है। तभी मप्र परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और मप्र मे सुशासन का राज कायम होगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा का लाभ विभाग को मिलेगा तो सभी कार्य सुशासन अनुरूप चलने लगेंगे।