इंदौर : राहुल गांधी द्वारा सदन में दो सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले मे तूल पकड़ लिया है। बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार राहुल गांधी के व्यवहार की निंदा कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ इंदौर के गांधी भवन में युवा मोर्चा कार्यकर्ता और नेता ने जमकर नारेबाजी करते हुए इंजन ऑयल फेका। जिसकी वजह से कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के कपड़े काले हो गए। हालांकि विपक्ष और पक्ष के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। तो वही सीएम मोहन ने भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बर्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।
सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी हुए चोटिल
जानकारी के अनुसार, लोकसभा में आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को धक्का दिया है. दोनों धक्का-मुक्की में चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर विपक्षी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की, और उनके साथ धक्का-मुक्की की।
राहुल गांधी ने कहा कि सब कैमरे में कैद है
वही इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सब कैमरे में कैद है. सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का दिया. हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्पीकर को पत्र लिखकर राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की शिकायत की गई है।