YouTuber Devraj Patel Death : छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे के अनुसार, रायपुर के लाभांडी चौक के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने देवराज पटेल की सवारी कर रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में देवराज की जान चली गई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज पटेल की मौत पर दुख जताया है और उनके परिवार को शोक संदेश भेजा है। उन्होंने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है और देवराज पटेल की कला और प्रतिभा की सराहना की है।
देवराज पटेल महासमुंद जिले के निवासी थे, लेकिन वे रायपुर जाते रहते थे ताकि वहाँ वीडियो बना सकें। उन्होंने रायपुर आने का फैसला किया था और दुर्घटना के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
देवराज पटेल का पिता किसान है और देवराज अपनी अध्ययन के दौरान बीए फाइनल ईयर का छात्र था। उनकी उम्र लगभग 21 साल थी।
Read More:ओडिशा में भीषण बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, 7 घायल