रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर। प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होने को लेकर जहां भाजपा सुशासन दिवस मना रही है तो वही भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध करते हुए हल्ला बोला है. आज युथ कांग्रेस ने बड़ी संख्या में रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव किया है. उन्होंने भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने को लेकर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है साथ ही कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरा
अब तक युवाओ को रोजगार भी नही दिया गया है. प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ती जा रही हैं और इसे रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल हो गई हैं. लगातार आश्रमों में छात्रो की मौत भी हो रही है. इस पर प्रशासन और सरकार के नेता खामोश बैठे हुए है. वंही सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगाए गए बेरिकेट्स को पार करने की कोशिश में युथ काग्रेसी कार्यकर्ता लगे रहे और काफी देर तक पुलिस और काग्रेसियो के बीच धक्कामुक्की चलती रही। काग्रेसीयो द्वारा कलेक्ट्रेट के घेराव को देखते हुए सुरक्षा बलों के जवानो को तैनात किया गया था।