young man with girlfriend s dead body : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लिव-इन में रह रहे युवती की लाश मिली है और लाश के साथ उसका प्रेमी रह रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और उसने कहा है की उसकी प्रेमिका ने फांसी लगा ली है। मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद निवासी बसंती यादव जो की MMI अस्पताल में काम करती थी। तिल्दा का गोपी निषाद नाम का व्यक्ति भी वहीँ काम करता था तब दोनों को एक दुसरे से प्यार हो जाता है और दोनों एक दुसरे के साथ रहने लगे थे।
READ MORE : बीती रात नशे की हालत में तीन युवतियों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतिका युवती के घर वालों को पता था की बसंती रायपुर में किसी युवक के साथ रह रही है। महीने भर पहले ही दोनों ने टिकरापारा में किराये का मकान लिया था और यहाँ रहने आए थे। गोपी ने अस्पताल से अपना काम छोड़ दिया था और बेरोजगार की तरह रह रहा था। उनके मकान मालिक और आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया की दोनों पहले अच्छे से रहते थे। फिर कुछ दिनों पहले गोपी शराब का आदि हो गया था जिसके बाद दोनों में झगड़े होने लगे थे। और गोपी ने शराब के पैसे के लिए अपनी साइकिल भेज दी थी फिर अपने घर का सिलेंडर भी बेच दिया था जिसके नाम से दोनों का विवाद बढ़ते जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में गोपी ने बताया की उसके सोने के दौरान मृतिका बसंती ने फांसी लगा ली थी। जिसके कारन वह डर गया था तब उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था तो उसने लाश को नीचे उतारी और दरवाजा बंद करके अपने कमरे में रहने लगा था। रात के समय खाने के नाम से कुछ समय के लिए बाहर आया था फिर अपने कमरे में वापस लौट गया था।
READ MORE : रोड शो करने के बाद विदाई लेने वाले TI को बिलासपुर IG ने किया सस्पेंड, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था विडियो
ऐसे दो दिन निकल गए जब बसंती नहीं दिख रही थी। और अब उसके कमरे से बास आने लगी थी जिसकी सुचना उसके पड़ोसियों ने मकान-मालिक को दी जिसके बाद पूरा मामला सामने आया है। तब गोपी अपने मकान-मालिक से हाथ जोड़कर निवेदन करने लगा की इस घटना की जानकारी वह पुलिस को न दे।
watch latest news video: