इंदौर : देश में सरकार जहां जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए हम दो हमारे दो के नारे दे रही है। तो वही दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज ने लोगों से 4 बच्चे पैदा करने की अपील की है। इतना ही नहीं बच्चे पैदा करने वालों को एक लाख का इनाम भी दिया जायेगा। इस बात की घोषणा खुद परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने एक कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि समाज के युवक युवतियां कम से कम 4 बच्चे पैदा करे अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
ब्राम्हणों की घटती जनसंख्या
दरअसल, इंदौर में ब्राह्मण परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चार संतानें पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की राशि भेंट की जाएगी। समाज ने ब्राम्हणों की घटती जनसंख्या पर भी चिंता जताई है। खासकर बढ़े लिखे, उच्च शिक्षित और नौकरीपेशा लोगों को लेकर। कहा कि- यदि यही रवैया रहा तो ब्राम्हण के साथ साथ हिंदुओं की आबादी आने वाले समय में घट जाएगी और विधर्मियों की बढ़ जाएगी।