रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। सूरजपुर जिले में चल रही संभागीय भाजपा संगठन की बैठक समाप्त हो चुकी है जहां इस बैठक में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पवन साय, राजा पांडये सहित संगठन के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे तो वहीं संभाग भर के विधायक व मंत्री भी मौजूद रहे।
नगरीय निकाय चुनाव पर मंत्रणा
बैठक में संगठन चुनाव के साथ साथ नगरीय निकायों के चुनावों पर भी मंत्रणा की गई वही सरगुजा संभाग के संगठन प्रभारी राजा पांडे ने कहा की संगठनात्मक बैठक थी जिसमें संगठन से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की गई। संगठन के चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बात कही और कहा की हमारे यहां कोई समन्वय बनाने की जरूरत नही है। सब मिलकर काम करते है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर कहा की संगठन से लेकर बुथ स्तर पर हमेशा हमारी टीम तैयार रहता है वही लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि इस बैठक में सीएम भी शामिल होने वाले थे लेकिन किसी कारणवश सीएम और रामविचार नेताम नहीं पहुंच पाए। इस बैठक में एक साल के काम की समीक्षा किया गया साथ ही चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
राजा पांडेय, प्रभारी मंत्री संगठन भाजपा
लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़