श्योपुर : मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल है। परिजनों को इलाज के लिए न अस्पताल में डॉक्टर मिले रहे, ना ही अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मिल रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की जमीनी स्तर पर हकीकत को उजागर करने वाली ताजा तस्वीर श्योपुर से सामने आई है। जहां अस्पताल में नसबंदी करवाने आई महिला को ऑपरेशन के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। जिसकी वजह से परिजनों को मजबूरन उसे ठेले पर लेटाकर घर ले जाना पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
श्योपुर जिले के बड़ौदा का मामला
मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर श्योपुर जिले के बड़ौदा से सामने आई है। जहां नसबंदी के ऑपरेशन के बाद महिला मरीज को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला। वही दर्द से तड़पती महिला की पीड़ा परिजनों को सहान नहीं हुई और वे उसे हाथ ठेले पर लेटाकर घर ले गए। जबकि नसबंदी के बाद महिला को सम्मान के साथ वाहन से घर तक छोड़ने के लिए धनराशि दी जाती है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। इधर, इस तस्वीर के सामने आने के बाद से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है।