रायपुर: प्रदेश में आज से विधानसभा के शीतकालीन सत्र आगाज होने जा रहा है। वहीं इस सत्र के पहले दिन वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अध्यादेश पेश किए जाएंगे, और साथ ध्यानाकर्षण भी होगा।आपको बतादें कि इस सत्र में नए विधायक सुनील सोनी भी यहां पर नजर आएंगे। बतादें कि ये हाल ही में रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। जानकारी के मुताबिक विधानसभा के बैठक शुरू होते ही नंदाराम सोरी और दिवंगत श्रीगोपाल व्यास राज्यसभा के पूर्व सांसद और अविभाजित मप्र के विधानसभा के पूर्व सदस्य को इस दौरान श्रद्धांजलि देंगे।
अनुपूरक बजट पर करेंगे ध्यानार्कषण :
जिसके बाद बाद प्रश्नोत्तर होगा। वहीं इस बीच डिप्टी सीएम अरूण साव छग नगरपालिका से संबंधी चार अध्यादेश यहां पर पेश करेंगे। इसके अलावा मंत्री रामविचार नेताम अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। वहीं मंत्री केदार कश्यप वित्तीय पत्रक और मार्कफेड का अंकेक्षण प्रतिवेदन पेश करेंगे। इसके साथ ही नर्सिग एक्ट से संबंधित अधिसूचना मंत्री राष्ट्रपति और राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना दी जाएगी, और फिर ध्यानार्कषण होगा।